L. N. Mishra Institute of Economic Development & Social Change, Patna
ललित नारायण मिश्र आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान, पटना

1, Nehru Marg, Patna-800001
An Autonomous Institute under Govt. of Bihar
Affiliated to Aryabhatta Knowledge University, Patna and Approved by AICTE, Govt. of India

Chairman’s Message

Share:

यह हर्ष का विषय है कि ललित नारायण मिश्र आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान, पटना द्वारा शैक्षणिक सत्र 2024 के लिए प्रोस्पेक्टस – 2024 का मुद्रण किया जा रहा है।
राष्ट्र एवं राज्य के आर्थिक विकास एवं सामाजिक उत्थान में प्रबंधकों का अद्भुत योगदान रहा है। वर्ष 1973 में स्थापित ललित नारायण मिश्र आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान, पटना प्रबंधन की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं शोध में अपने उच्च मानकों के लिए जाना जाता है। मुझे विश्वास है कि संस्थान विद्यार्थियों को प्रबंधन एवं अन्य विषयों की उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ शैक्षणिक उत्कृष्टता प्राप्त करने, क्षमता को मजबूत करने, ज्ञान का विस्तार करने और प्रबंधन की शिक्षा को परिवर्तन की गतिशीलता के अनुकूल बनाने में सफल होगा। आशा है, प्रकाश्य प्रोस्पेक्टस – 2023 में संस्थान की उपलब्धियों, गतिविधियों, कार्यकलापों, पाठ्यक्रमों, भविष्य की योजनाओं एवं शैक्षणिक कार्यक्रमों से संबंधित सामग्रियों का समावेश होगा जो विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों के लिए ज्ञानवर्धक, सूचनाप्रद एवं उपयोगी सिद्ध होगा ।
नये शैक्षणिक सत्र 2023 की सफलता एवं संस्थान के विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की मंगलकामना करते हुए प्रकाश्य प्रोस्पेक्टस – 2023 की उपयोगिता हेतु अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित करता हूँ।